December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

नवजात के शव बरामदगी के मामले पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने नवजात के शव बरामदगी मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, 72 घण्टे बीतने पर नवजात का अंतिम संस्कार कर दिया गया। राजपुरा चौकी प्रभारी दिनेश जोशी की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि नौ सितम्बर को गौला नदी किनारे एक नवजात का क्षत विक्षत शव मिला था। सिर और हाथ ही होने से शव के लिंग की पहचान भी नहीं हो पाई थी। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम और डीएनए सैंपल लेकर मोर्चरी में रखवा दिया था। इस दौरान तमाम पूछताछ के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। नियमानुसार 72 घण्टे बीतने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। साथ ही कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
news