December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पांच देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किये

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में सीरिया, चेक, कांगो, नाउरू और सऊदी अरब सहित पांच देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किये। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति को अपना परिचय-पत्र पेश करने वालों में सीरियाई अरब गणराज्य के राजदूत डॉ बासम अलखतीब, चेक गणराज्य की राजदूत डॉ एलिस्का जिगोवा, कांगो गणराज्य के राजदूत रेमंड सर्ज बेल, नौरू गणराज्य की उच्चायुक्त मार्लीन इनमविन मूसा और सऊदी अरब साम्राज्य के राजदूत सालेह ईद अल-हुसैनी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त राजदूतों को राष्ट्रपति के समक्ष अपना परिचय-पत्र प्रस्तुत करना होता है।
news