December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

कोटद्वार के विकास में सहयोगी देगी हंस फाउंडेशन : ऋतु खंडूडी भूषण

देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ने हंस फाउंडेशन की संस्थापक मंगला माता और भोले महाराज से देहरादून स्थित उनके निजी आवास पर बुधवार को भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों में हंस फाउंडेशन के माध्यम से सहयोग के लिए मंगला माता से आग्रह किया। मंगला माता ने भी कोटद्वार के विकास में अपना पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन विधानसभा अध्यक्ष को दिया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने हंस फाउंडेशन से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं जिसमें पानी की टंकी नर्मिाण, कक्षा-कक्षों की बृहद मरम्मत/ टाइल, इन्टरलॉकिंग कार्य, नवीन कक्षों का निर्माण, विद्यालय भवनों की मरम्मत, पुस्तकालय सहित विद्यालय लॉन का सौन्दर्यीकरण कार्य कराये जाने के लिए सहायता प्रदान करने की बात कही। इस क्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वप्रथम राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एवं राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में आधारभूत सुविधाएं जुटाए जाने के लिए आर्थिक सहयोग के लिए प्रस्ताव मंगला माता को सौंपा। मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार में भव्य सिद्धबली मंदिर होने के साथ कण्वाश्रम में राजा दुष्यन्त और शकुंतला के पुत्र चक्रवर्ती सम्राट भरत का जन्म हुआ था, वहीं पर ऋषि कण्व का आश्रम है जहां पर सम्राट भरत की प्रारंभिक शक्षिा-दीक्षा हुई थी। उन्होंने कोटद्वार नगर की महत्ता एवं भव्यता को बनाये रखने हेतु नगर के प्रमुख स्थलों पर विभिन्न मूर्तियां स्थापित किये जाने के लिए सहयोग मांगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार क्षेत्र में चक्रवर्ती सम्राट भरत एवं हनुमान की मूर्ति एवं अन्य कार्यों के लिए भी धनराशि का सहयोग करने हेतु प्रस्ताव पत्र दिया। इस अवसर पर मंगला माता ने कोटद्वार में स्कूलों की दशा सुधारने एवं अन्य विकास कार्यों हेतु अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन विधानसभा अध्यक्ष को दिया। इस दौरान मंगला माता ने कण्व आश्रम के सौंदर्यीकरण करवाए जाने के लिए भी विशेष दिलचस्पी दिखाई।
news