December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

वर्ल्ड डेमोक्रेसी डे पर महाविद्यालय में हुई भाषण प्रतियोगिता

गोपेश्वर: वर्ल्ड डेमोक्रेसी डे पर गुरुवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला विधिक प्राधिकरण के सहयोग से वर्ल्ड डेमोक्रेसी डे मनाया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजित की गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने लोकतंत्र के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने न केवल शासन बल्कि जीवन में भी लोकतंत्र की आवश्यकता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को महत्व देने की बात कही। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज उनियाल ने लोकतंत्र को शासन एवं प्रशासन में महत्वपूर्ण माना। उन्होंने जिला विधिक प्राधिकरण के सहयोग की सराहना भी की और छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की कि वें लोकतांत्रिक मूल्यों को अपने जीवन में भी उतारें।

इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कपिल सिंह ने प्रथम, प्रदीप सिंह ने द्वितीय, हरदेव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता ज्ञानेंद्र खंतवाल, कार्यक्रम के संयोजक डॉ अखिलेश कुकरेती, डॉ. जेएस नेगी, समाजशास्त्र विभाग के डॉ. एके सैनी, शिक्षा विभाग के डॉ. आरके यादव, डॉ. सबज कुमार सैनी, वाणिज्य संकाय से डा. वंदना लोहानी आदि मौजूद थे।

news