January 16, 2026

Devsaral Darpan

News 24 x 7

भाजपा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं को अपने पक्ष में जोड़ने की करेगी कोशिश

लोकसभा चुनाव;  2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव समेत अगले दो साल में 19 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी पार्टियों ने इन चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने भी बड़े स्तर पर रणनीति बनाई है। भाजपा इस बार उन मतदाताओं को भी अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी जो परंपरागत रूप से उसके मतदाता नहीं माने जाते हैं। कहा जा रहा है कि अगर भाजपा की रणनीति कामयाब हुई तो आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में भाजपा को बड़ा फायदा हो सकता है।

 

news