नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उनकी स्वस्थ और लंबी उम्र की कामना करते हुए कहा कि उनका जीवन सेवा व समर्पण का प्रतीक है।
शाह ने शनिवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा,देश के सर्वप्रिय नेता व हम सभी के प्रेरणास्रोत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देता हूँ और ईश्वर से उनके उत्तम स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।
उन्होंने कहा, मोदी जी ने अपनी भारत प्रथम की सोच व गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है। गरीब कल्याण, सुशासन, विकास, राष्ट्र सुरक्षा व ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय से नरेन्द्र मोदी ने माँ भारती को पुन: सर्वोच्च स्थान पर आसीन करने के अपने संकल्प को धरातल पर चरितार्थ किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, यह निर्णायक नेतृत्व और उस नेतृत्व में जनता के अटूट विश्वास के कारण ही सम्भव हो पाया है। एक सुरक्षित, सशक्त व आत्मनिर्भर नए भारत के निर्माता @narendramodi जी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है। आजादी के बाद पहली बार करोड़ों गरीबों को उनका अधिकार देकर मोदी जी ने उनमें आशा और विश्वास का भाव जगाया है।
शाह ने कहा, आज देश का हर वर्ग चट्टान की तरह मोदी जी के साथ खड़ा है। भारतीय संस्कृति के संवाहक नरेन्द्र मोदी ने देश को अपनी मूल जड़ों से जोड़ हर क्षेत्र में आगे ले जाने का काम किया है। मोदी की दूरदर्शिता व नेतृत्व में नया भारत एक विश्वशक्ति बनकर उभरा है। मोदी जी ने वैश्विक नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जिसका पूरी दुनिया सम्मान करती है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी का आज 17 सितंबर को जन्मदिन है। इस अवसर पर भाजपा आज से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मना रही है। इसके तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
News 24 x 7