शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून की सक्रियता से बादल जमकर बरस रहे हैं। राजधानी शिमला सहित अधिकांश भागों में दो दिन से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 20 सितंबर तक मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान है। आगामी 24 घंटों के दौरान मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों व सैलानियों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार भूस्खलन से शुक्रवार शाम तक प्रदेश में 40 सड़कें बंद रहीं। इसके अलावा 70 ट्रांसफार्मर ठप होने से कई स्थानों पर लोगों को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। सिरमौर जिला में 14 सड़कें बंद हैं। कांगड़ा में 13, कुल्लू में सात, चंबा में चार और सोलन व किन्नौर में एक-एक सड़क बाधित है। सिरमौर जिला में सबसे ज्यादा 59, चंबा में 10 और किन्नौर में एक ट्रांसफार्मर बंद रहा। इसके अलावा मंडी में दो और हमीरपुर में एक पशुशाला ध्वस्त हुई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान पच्छाद में सबसे ज्यादा 122 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं नाहन में 70, राजगढ़ में 56, बांगटू में 42, जाटों बैरज में 36, नगरोटा सूरियां में 28, रेणुका में 23, सोलन में 22, गग्गल में 21, पालमपुर में 19, खीरी व जोगेंद्रनगर में 17-17, सलौनी व बर्थिन में 15-15, पांवटा साहिब में 14, कसौली में 12, जुब्बड़हट्टी में 11 और बैजनाथ में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
शिमला में न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री, सुंदरनगर में 20.2, भुंतर में 19.3, कल्पा में 10.9, धर्मशाला में 17.2, उना में 22.3, नाहन में 21.4, केलांग में 9.9, पालमपुर में 17, सोलन में 18.6, मनाली में 15.2, कांगड़ा में 19.6, मंडी में 21.1, बिलासपुर में 22, हमीरपुर में 20.7, चंबा में 19.8, डल्हौजी में 14.3, जुब्बड़हट्टी में 18.3, कुफरी में 12.9, कुकुमसेरी में 11.6, नारकंडा में 11, कोटखाई में 17.1, रिकांगपिओ में 14.1 और सियोबाग में 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
News 24 x 7