हरिद्वार; शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंडया के खिलाफ षड़यंत्र रचकर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने के मामले में पुलिस ने फरार चल रही पंजाब की एक महिला को गिरफ्तार किया है। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उसे नैनीताल से गिरफ्तार कर बीती रात हरिद्वार लाया गया है।
पुलिस के मुताबिक, साल 2020 में शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंडया और उनकी पत्नी शैल बाला के खिलाफ छत्तीसगढ़ की एक युवती ने दिल्ली के विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें शांतिकुंज के ही कुछ पूर्व सेवादारों का षड़यंत्र सामने आया था।