December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ- इमरान खान विवादित बयान से भारत को पहुंचा रहे फायदा

इस्लामाबाद;  पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को चेतावनी दी है। उन्होंने इमरान खान को कहा है कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ की नियुक्ति को विवादित बनाना बंद करें, क्योंकि इसका फायदा भारत को मिल रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि खान के विवादित बयान से भारत को बल मिलता है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनकी नियुक्ति संविधान में बने कानून के तहत की है।

मिली जानकारी के अनुसार,  पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष की नियुक्ति अगस्त तक स्थगित करने की इमरान खान की मांग को ठंडे बस्ते में डालते हुए रक्षा मंत्री ने कहा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री को देश को दांव पर लगाने और भारत को खुश करने नहीं देंगे। उन्होंने कहा, ‘रक्षा मंत्री की नियुक्ति तय कार्यक्रम के अनुसार नवंबर में होगी। उन्होंने टिप्पणी की है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान को देश में राजनीतिक अनिश्चितता का माहौल नहीं पैदा करने देंगे, क्योंकि ऐसा करके वह भारत को फायदा पहुंचा रहे हैं।

इससे पहले, रक्षा मंत्री आसिफ ने  में शामिल हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की समरकंद यात्रा को काफी सफल बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वहां 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात की। वह दो दिवसीय यात्रा पर समरकंद गए थे। उन्होंने कहा कि समरकंद में सभी नेताओं ने बाढ़ की मार झेल रहे पाकिस्तान के प्रति समर्थन जताया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार और शुक्रवार को में राष्ट्राध्यक्षों के बीच पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया।

रक्षा मंत्री ने कहा कि शहबाज शरीफ ने चीन, रूस, इरान और तुर्किये के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सभी देशों ने पाकिस्तान की सहायता करने की प्रतिबद्धता जताई। रक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री शरीफ नवंबर के पहले सप्ताह में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के लिए बीजिंग जाएगें।

संपादन: अनिल मनोचा

news