December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मोहम्मद शमी हुए कोविड पॉजिटिव, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से बाहर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। शमी की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड पॉजिटिव होने के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों टी-20 श्रृंखला में भाग नहीं ले पाएंगे। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने उनकी जगह उमेश यादव को नामित किया है। उल्लेखनीय है कि श्रृंखला का पहला मुकाबला 20 सितम्बर को मोहाली में, दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर में तथा तीसरा 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी भारतीय टीम को टी-20 श्रृंखला खेलनी है। इस श्रृंखला के लिए शमी की उपलब्धता पर फैसला कोविड से उबरने के बाद लिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
news