December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

सभी मॉडल फेल, देश व प्रदेश में केवल मोदी मॉडल ही चलेगा : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

मंडी: पंडित सुखराम के गढ़ कोटली में सोमवार को हुए मेरा हिमाचल मेरा गौरव , हिमाचल स्थानपा के 75 साल कार्यक्रम में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा की ओर संकेत करते हुए कहा कि कभी दौर आते हैं वह जुदा हो जाते हैं, कभी मिल सकते हैं। मंडी के लिए जो बेहतर हो सकता है वह सब मिल कर करेंगे। मंडी से कोटली तक एक ही वाहन में सभा स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री व अनिल शर्मा के बीच मंच पर कोई गुप्तगू नहीं हुई। अनिल शर्मा ने ही खुल कर अपनी आगामी रणनीति का खुलासा नहीं किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमें मंडी के हित में साथ मिल कर चलना चाहिए, क्योंकि ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि कोई भी युग सदा नहीं रहता, कभी किसी का युग था और आज किसी का है। उन्होंने बिना नाम लिए हुए विक्रमादित्य पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ मॉडल की बात करते हैं, सभी मॉडल फेल हो चुके हैं, देश व प्रदेश में केवल मोदी मॉडल ही चलेगा, यही सफल है। मोदी मॉडल पूरे विश्व में सराहा जा रहा है और दुनिया भर में इस पर शोध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कहा कि बार रिवाज बदलेगा तो कुछ विपक्ष के लोगों को उनकी बात बुरी लगी, मगर अच्छे रिवाज तो चलते रहने चाहिए मगर बुरे रिवाज बदलने होंगे, ये रिवाल हमने बदले भी हैं, पहले सरकार बदलने के बाद टोपियां भी बदल जाती थी, कभी हरी टोपी, कभी लाल टोपी, लोग भी दलों व सरकारों को इसी से पहचानने लगे थे मगर उन्होंने यह रिवाज बदल दिया है। अब कांग्रेसी गारंटियां बांटने में लगे हैं जबकि उनकी अपनी ही गारंटी नहीं है, गारंटी तो तब देंगे जब कोई उन्हें आने देगा। पूरे देश में उन्हें कहां आने दिया जा रहा है, देश भर में शोर डाला था कि हम आ रहे हैं, मगर चार राज्यों में क्या हुआ। उन्होंने कहा बड़े- बड़े लोग जो नहीं कर पाए, कभी कभी छोटे लोग बड़े काम कर जाते हैं, उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आओ हमस ब छोटे लोग एक होकर जनता के लिए कुछ करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में अगली सरकार हमारी ही बनेगी, निश्चित तौर पर बनेगी और यह बात इस दावे के साथ वह इसलिए कह रहे हैं कि वह देख रहे हैं चुनावी साल में जनसभाओं में लोग आते नहीं थे मगर अब तो चुनाव सिर पर हैं मगर हजारों लोग उनकी जनसभाओं में आ रहे हैं। यह अपने आप में इसका सबूत है।
news