December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मौसम खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा तीर्थ यात्रियों की बढ़ गई भीड़

उत्तराखंड ;  मौसम खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा  के लिए तीर्थयात्रियों की भीड़ भी बढ़ गई हे। तीन दिन बाद सोमवार को मौसम साफ होने के बाद चार धाम यात्रा में भी तेजी आ गई है। केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारों धामों में तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

सोमवार को विभिन्न प्रांतों से तीर्थयात्री ऋषिकेश पहुंचे और चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में स्थित फोटो पंजीकरण केंद्र में पंजीकरण के लंबी लाइन में खड़े रहे। सुबह 11 बजे तक 300 यात्री पंजीकरण करा चुके थे। इधर, केदारनाथ धाम में लगातार तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ रही है।

बीते 4 दिनों से खराब मौसम के कारण भी यात्रियों में उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। अब तक 12 लाख से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। इन दिनों मंदिर में दर्शनों के लिए भक्तों की लाइन लगी है। पैदल मार्ग के साथ ही हेलीकॉप्टर से बड़ी संख्या में यात्री बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच रहे हैं।

news