लखनऊ: सदन में मंगलवार को कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। सपा नियम 311 के तहत स्वास्थ्य पर चर्चा कराना चाहती थी। सपा सदस्यों को यह कहकर रोका गया कि ऐसी कोई इमरजेंसी परिस्थिति नहीं जिसमें 311 के तहत इसकी अनुमति दी जाये। इसके बाद सपा विधायक वेल में भी पहुंच गये।
विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि आगे नियम 56 में इस मुद्दे पर चर्चा कराई जायेगी। इसके बाद सपा सदस्य सीटों पर वापस लौट गए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव अपनी सीट पर बैठे रहे।
News 24 x 7