May 6, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की भेंट

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से मंगलवार को हरिद्वार से पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल की ओर से ऐंथल हरिद्वार के उच्च माध्यमिक विद्यालय को इण्टर कॉलेज करने और ऐंथल रेलवे स्टेशन को अमृतसर एक्सप्रेस के स्टॉपेज बनाने का अनुरोध किया गया। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में ऑनरेरी कै. (रि) दिलबाग सिंह,ऑनरेरी कै. (रि), गुरुचरण सिंह सूबेदार (रि), अमित सिंह उपस्थित रहे।
news