December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तरकाशी चिन्यालीसौड- आवासीय भवन क्षतिग्रस्त होने से मलबे में दबने से 75 वर्षीय महिला की हो गई मौत

उत्तराखण्ड;   बुधवार रात हुई बारिश तबाही लेकर आई। उत्तरकाशी चिन्यालीसौड में ग्राम कुमराडा के मुंडरा थोला तोक में एक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त होने से  भडडू देवी पत्नी जुरूलाल उम्र 75 की मलबे में दबने से मौत हो गई। प्रदेश के भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।

news