December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की अंतिम यात्रा- रोते-बिलखते जीवनसाथी को अंतिम विदाई देते हुए शिखा शर्मा फूट-फूटकर रोने लगीं

राजू श्रीवास्तव की अंतिम यात्रा दशरथपुरी स्थित उनके भाई के घर से निकली थी। इस दौरान अपने पति को अंतिम विदाई देने के दौरान शिखा शर्मा भावुक हो गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। शिखा के चेहरे पर अपने जीवनसाथी को खोने का गम साफ दिखाई दे रहा था। सामने आई तस्वीरों में वह कपड़े से अपने चेहरे को ढके हुए नजर आ रही हैं। वहीं, एक तस्वीर में उन्हें परिवार वाले ढांढ़स बांधते दिखाई दे रहे हैं।

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने के बाद एक महीने से ज्यादा समय से एम्स में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे राजू जिंदगी से जंग हार गए। आज कॉमेडियन को अंतिम विदाई देते समय उनके परिवार से लेकर फैंस तक की आंखें नम हो गईं। इस दौरान राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव अपने जीवनसाथी को अंतिम विदाई देते हुए फूट-फूटकर रोने लगीं। रोते-बिलखते हुए शिखा को परिवार के लोग संभालते नजर आए।

शिखा श्रीवास्तव ने कॉमेडियन के निधन के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मैं बात करने की हालत में नहीं हूं। मैं बस इतना कह सकती हूं कि उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। मुझे उम्मीद थी कि वह इससे बाहर आ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। वो सच्चे फाइटर थे।  राजू श्रीवास्तव और शिखा श्रीवास्तव की लव स्टोरी एकदम फिल्मी थी। शिखा का दिल जीतने के लिए राजू ने 12 साल तक इंतजार किया था। ऐसे में अपने सच्चे साथी को खोने के बाद शिखा पूरी तरह से टूट गई हैं। वहीं, अब दुख की इस घड़ी में बेटी और बेटे ही उनका सहारा हैं।

news