December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

इंडियन नेशनल लोकदल रैली- विपक्षी दल के कई नेता शरद पवार, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, कनिमोझी होंगे शामिल

हरियाणा;  हरियाणा के फतेहाबाद में 25 सितंबर को इंडियन नेशनल लोकदल की रैली आयोजित की जाएगी जिसमें विपक्षी नेताओं के शामिल होने की खबर है। इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना के उद्धव ठाकरे और डी.एम.के. की कनिमोझी हैं जो इंडियन नेशनल लोकदल की रैली को सफल बनाएंगे। इंडियन नेशनल लोकदल के संस्थापक और पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल की जयंती के मौके पर रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विपक्षी दल के कई नेता शामिल होने वाले हैं।

जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अबदुल्ला,  सीताराम येचुरी और भाजपा नेता बिरेंद्र सिंह  भी रैली में शामिल होने को तैयार हैं। लोकसभा सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल भी रैली में रहेंगे।

त्यागी ने बताया, ‘यह ऐतिहासिक मुलाकात होगी जिसमें एक समान विचारधारा वाले लोग होंगे जो सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ 2024 की लोकसभा चुनावों में रहेंगे। नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कई बड़े क्षेत्रीय नेताओं को आमंत्रण भेजा है। इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू को जनसभा में आने का न्यौता दिया गया है।

 

 

news