December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

हरिद्वार पंचायत चुनाव- करीब अठारह माह बाद हुआ मतदान वोटिंग खत्म, अठ्ठासी फीसदी रहा मतदान

हरिद्वार पंचायत चुनाव;  करीब अठारह माह बाद त्रिस्तरीय पंचायतों का गठन करने के लिए आज हरिद्वार में मतदान हुए। चुनाव में 4305 पदों के लिए 8751 प्रत्याशियों मैदान में हैं। 28 सितंबर को मतगणना के बाद पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का एलान कर किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार,  जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर के मुताबिक शाम 5:50 बजे बाद भी 550 मतदाता नारसन ब्लॉक के नगला इमरती बूथ पर वोटिंग के लिए अंदर थे। इसलिए उनका वोट कराया गया है। जिले का औसत मतदान 88 फीसदी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगला इमरती की वोटिंग को जोड़ने के बाद संभवत मतदान प्रतिशत 89 फीसदी तक रहेगा। कुल मतदान का आंकड़ा देर रात या कल जारी किया जाएगा।

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि सभी छह ब्लॉक में दोपहर चार बजे तक कुल 68.36 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से चल रही है। मतदाताओं की भीड़ होने के चलते तय समय से ज्यादा देर तक वोटिंग कराई जा रही है।

मुख्य विकास अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से चल रही है। सभी छह ब्लॉक में दोपहर दो बजे तक कुल 46.52 फीसदी मतदान हो चुका है।

संपादन: अनिल मनोचा

news