December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- जिला पंचायत की आठ पर जीत की घोषणा छत्तीस सीटों पर मतगणना पूरी, अभी बाकी पर इंतजार

हरिद्वार;   26 सितंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छह ब्लॉकों में ग्राम पंचायत सदस्यए ग्राम प्रधानए क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए 85ण्20 फीसदी मतदान हुआ था। 28 सितंबर को वोटों की गिनती शुरू हुई थी। मतगणना अभी भी जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार,  हरिद्वार जिला पंचायत की 36 सीटों पर बृहस्पतिवार देर रात तक मतगणना पूरी हो गई। इनमें से आठ सीटों पर निर्वाचन अधिकारी ने जीत की घोषणा कर दी है। इनमें बसपा के तीन, भाजपा के एक और चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। वहीं 28 सीटों पर मतगणना पूरी होने के बाद जीतने वाले प्रत्याशियों ने विजय जुलूस निकाल कर जश्न मनाया है।

इनमें बसपा के तीन, भाजपा के दस, कांग्रेस के पांच, राष्ट्रीय लोक जन पार्टी का एक, आम आदमी पार्टी से एक और निर्दलीय आठ प्रत्याशी हैं। हालांकि, इनकी आधिकारिक तौर पर जीत की घोषणा नहीं हो सकी है। मतगणना अभी भी जारी है।

संपादन: अनिल मनोचा

news