December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

दिग्गज अदाकारा आशा पारेख को, भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स से गया नवाजा

मनोरंजन;  भारत सरकार ने बीते दिन नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के समारोह का आयोजन किया। जहां कई फिल्मी हस्तियों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। इनमें दिग्गज अदाकारा आशा पारेख का नाम भी शामिल है। अभिनेत्रा को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स से नवाजा गया। अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले यह अवॉर्ड पाकर अभिनेत्री बेहद खुश हैं।

मिली जानकारी के अनुसार,  68वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स दिल्ली के ज्ञान भवन में आयोजित किया गया। जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी विजेताओं को अवॉर्ड से सम्मानित किया। 2 अक्टूबर को जन्मी आशा पारेख इस साल अपना 80वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। जन्मदिन से पहले नेशनल अवॉर्ड मिलने पर आशा पारेख ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि उनकी सारी तमन्नाएं पूरी हो गई हैं।

अवॉर्ड मिलने के बाद अभिनेत्री ने कहा, “ऐसे वक्त पर ये अवॉर्ड आया है कि बहुत अच्छा लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि बस मेरी सारी तमन्नाएं पूरी हो गई हैं। पहले तो यकीन ही नहीं हुआ कि ये अवॉर्ड मुझे मिल रहा है, लेकिन अब वाकई लगता है कि मुझे वो अवॉर्ड मिला है।”

बता दें कि साल 2020 में आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने का निर्णय पांच सदस्यीय कमेटी ने मिलकर किया। इनमें आशा भोंसले, हेमा मालिनी, पूनम ढिल्लों, उदित नारायण और टीएस नागभरण शामिल हैं।

आशा पारेख ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग शुरू की थी, लेकिन मुख्य अभिनेत्री के रूप में उन्होंने करियर की शुरूआत नासिर हुसैन की 1959 में आई फिल्म दिल देके देखो से की थी। इस फिल्म में उनके साथ शम्मी कपूर लीड रोल थे। पांच दशकों से अधिक के करियर में, उन्होंने दिल देके देखो के अलावा कटी पतंग, तीसरी मंजिल, बहारों के सपने, प्यार का मौसम और कारवां जैसी 95 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया।

संपादन: अनिल मनोचा

news