May 25, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

राज्यपाल गुरमीत सिंह, बाबा केदार के धाम पहुंचे, पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

उत्तराखंड;   राज्यपाल गुरमीत सिंह आज सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद राज्यपाल रुद्रप्रयाग पहुंचे। यहां पर वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

वहीं, इसके बाद राज्यपाल बदरीनाथ धाम भी जाएंगे। जानकारी के अनुसार, वे दोपहर चार बजे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। इसके बाद वे चमोली जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दशहरे के दिन पांच अक्तूबर को राज्यपाल हेमकुंड साहिब आस्था पथ का निरीक्षण करने के बाद देहरादून के लिए होंगे रवाना।
केदारनाथ के बाद राज्यपाल बदरीनाथ धाम भी जाएंगे। वे दोपहर चार बजे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। इसके बाद वे चमोली जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
संपादन: अनिल मनोचा
news