उत्तराखंड; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना की खबर मिलने के बाद राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंच कर हालात का जायजा लिया। अब तक 8 लोगों के मरने की आ रही सूचना। सीएम ले रहे पल पल का अपडेट
आज दिनाँक 04 अक्टूबर 2022 को समय 20:00 बजे एसडीआरएफ को धुमाकोट सेजनपद पौड़ी के धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत टिमरी गांव के पास बारात की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना।* 70 किमी आगे टिमरी गांव में एक बारात की बस खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई।
उक्त बस लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव हेतु आ रही थी, जिसमें लगभग 40 लोग सवार है।
सेनानायक एसडीआरएफ महोदय के निर्देशानुसार श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें घटनास्थल के लिए रवाना है।