December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्‍तराखंड बस दुर्घटना- राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने उत्तराखंड बस दुर्घटना में हुई मौतों पर जताया शोक !!

नई दिल्ली;  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड जिले में पौड़ी गढ़वाल बस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

सोशल मीडिया पर मुर्मू ने कहा, ‘पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड में बस के घाटी में गिरने पर कई लोगों के हताहत होने की दुर्घटना से दुखी हूं। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को हादसे में लोगों के मारे जाने पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा, उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। बचाव कार्य जारी है। प्रभावितों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी।

संपादन: अनिल मनोचा

news