विकासनगर; कालसी से लखवाड़ की ओर जा रही एक कार लखवाड़ बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर थाना हाजा, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि लखवाड बैंड जॉनी थाना कालसी से करीब 45 किलोमीटर है, के पास एक कार खाई में गिर गई। सूचना पर थाना हाजा से फोर्स रवाना की गई। साथ ही इसकी सूचना उच्च अधिकारियों और एसडीआरएफ, 108 को भी दी गई।