December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

अंकिता हत्याकांड- राकेश टिकैत 10 अक्टूबर को करेंगे जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी में प्रदर्शन।

उत्तराखण्ड;  किसान नेता राकेश टिकैट ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि वे न्याय की इस लड़ाई में अंकिता के परिजनों की हरसम्भव मदद करेंगे और अंकिता के हत्यारों को सजा दिलायेंगे। टिकैत ने कहा कि दोषियों को बचाने की कोशिश सफल नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार इस केस को कमजोर करने की साजिश पहले दिन से ही कर रही है। इसी के चलते रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया है। राकेश टिकैत ने शक जताया है कि अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी हो सकती है, अगर सरकार की मंशा सही पीएम करने की थी तो पैनल में एक महिला डॉक्टर के साथ एक प्राइवेट डॉक्टर को भी रखना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि किसान मंच 10 अक्टूबर को जिलाधिकारी पौड़ी के कार्यालय में प्रदर्शन करके उन अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करेगा, जिन्होंने रिजॉर्ट में सबूत मिटाने की कोशिश की है।
अंकिता हत्याकांड को लेकर पूरे उत्तराखंड राज्य भर में अब भी गुस्सा थम नहीं रहा है। तमाम जनसंगठन अंकिता को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन और पुतला दहन कर रहे हैं। गांधी जयंती के दिन उत्तराखंड बंद रहा।
इस हत्याकांड के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। जबकि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े वादे कर रही है।

सम्पादन : अनिल मनोचा

news