December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

किसी चुनौती से मैं भागने वाला नहीं, शशि थरूर ने नामांकन वापस लेने की अटकलों पर लगाया विराम !!

नई दिल्ली;  तिरुअनंतपुरम से लोकसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शनिवार को उन अटकलों पर विराम लगा दिया, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए दाखिल अपना नामांकन वापस ले लिया है। थरूर ने ट्वीट कर कहा कि वे इस दौड़ में अंत तक हैं।

शशि थरूर ने वीडियो जारी कर कहा, ‘ जो मुझे कह रहे हैं कि सुने हैं कि मैं इस चुनाव के, ये जो दौड़ है, उससे मैं भाग रहा हूं यानी मैं नामांकन वापस लेने वाला हूं, तो मैं आपको कहता हूं कि मैं कभी भी किसी चुनौती से भागा नहीं हूं। मै यहा हूं। 17 तारीख के चुनाव तक मैं आपके साथ हूं।

मिली जानकारी के अनुसार,  कांग्रेस सांसद ने अपील भी की, कि ‘अगर आप पीसीसी डेलीगेट्स हो तो आके वोट कीजिए… मेरे लिए… कांग्रेस के भविष्य के लिए.. मजबूत कांग्रेस और मजबूत भारत के लिए।’ उन्होंने ‘थिंक टूमारो थिंक थरूर’ हैशटेग का इस्तेमाल करते हुए कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिका खड़गे का पलड़ा भारी लग रहा है, लेकिन शशि थरूर की सियासी सक्रियता ने उनको भी अध्यक्ष चुनाव के प्रचार में पूरी ताकत से उतरने के लिए बाध्य कर दिया है। थरूर ने नामांकन भरने के साथ ही अपने प्रचार अभियान में जहां पूरा दम लगा दिया है, वहीं खड़गे ने भी शुक्रवार को गुजरात और महाराष्ट्र जैसे दो बड़े राज्यों का दौरा कर अपने प्रचार अभियान को रफ्तार दिया।

संपादन: अनिल मनोचा

news