December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

हल्द्वानी- बालिका दिवस पर विधायक बंशीधर भगत की फिसली जुबान, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल !!

हल्द्वानी;    अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत कुछ ऐसा बोल गए जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भगत का कहना था कि उन्होंने नारी शक्ति की बात को समझाते हुए बात रखी थी।

मिली जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बाल विकास विभाग की ओर से रामपुर रोड स्थित निजी बरातघर में बालिकाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत की जुबान फिसल गई।

हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत कुछ ऐसा बोल गए जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भगत का कहना था कि उन्होंने नारी शक्ति की बात को समझाते हुए बात रखी थी।  उन्होंने कहा कि बेटियां देवी का रूप होती है। देवी के सभी स्वरूपों में जीवन का आधार छिपा है।

वक्त बदल गया है। अब बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है। इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया, जिस कारण वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। सोशल मीडिया पर अपने बयान को लेकर लोगों के निशाने पर आने के बाद विधायक बंशीधर भगत ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी बात को गलत समझा जा रहा है।

संपादन: अनिल मनोचा

news