May 26, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर हुई डकैती की घटना से क्षेत्र में दहशत !!

उत्तराखंड;   शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर पर दिन दहाड़े बदमाशों ने लूटपाट कर दी। छह बदमाशों ने शीशपाल अग्रवाल की पत्नी सहित और दो महिलाओं को बंधक बनाकर घर लूटा। हैरत की बात ये है कि एक घंटे तक लुटेरे घर में लूटपाट करते रहे, लेकिन घटना की भनक तक किसी को नहीं लगी।

मिली जानकारी के अनुसार,  शनिवार दोपहर डोईवाला में डकैती की इस घटना से आसपास दहशत है। व्यापारी शीशपाल का आवास घराट गली डोईवाला क्षेत्र में है। डोईवाला चौक पर उनकी दुकान है। घटना के वक्त उनकी पत्नी ममता के अलावा काम करने वाली दो महिलाएं भी थी। डकेतों ने तीनों को कमरे में बंद करने के बाद लूट को अंजाम दिया।

बदमाशों घर पर रखे सारे गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई है। साक्ष्यों की तलाश की जा रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची।

संपादन: अनिल मनोचा

news