May 26, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश में पिछले दिनों हुई कतिपय घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा जल्द किए जाने के दिये निर्देश, प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध !!

देहरादून
कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के मुखिया  पुष्कर सिंह धामी हुवे सख्त उन्होंने निर्देश दिया है कि पिछले तीन दिनों  हुई खनन कारोबारी हत्याकांड , पुलिस पर  फायरिंग और डकैती का खुलासा जल्द से जल्द किया जाए। अपराधों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा उधमसिंहनगर के काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या, डोईवाला में हुई डकैती एवं जनपद हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के खुलासे हेतु 72 घण्टो की  अल्टीमेटम दी है । उन्होंने कहा है कि तीन  दिन में इन  घटनाओं का खुलासा न होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा ।इसके अलावा उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी उपरोक्त घटनाओं के जल्द खुलासे न होने पर अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से भी ट्वीट करके जानकारी दी गई है !

news