December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

दुःखद- टीवी शो से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने कर ली खुदकुशी !!

इंदौर;  टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने खुदकुशी कर ली है। उन्होंने अपने इंदौर स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। एक्ट्रेस के निधन की खबरें रविवार को आईं थीं। वैशाली ठक्कर के निधन की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था। पुलिस ने एक्ट्रेस के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था। हालांकि अभी पुलिस ने सुसाइड नोट में लिखी बातों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस में वैशाली ठक्कर की मां और उनकी बहन को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार,  एक्ट्रेस के सुसाइड की खबर के बाद टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ रही है और उनके साथी कलाकार सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अब हम आपको उनकी लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के बारे में बता रहे हैं, जिसमें वो मजाक-मजाक में अपनी जान देने की बात करती हुई दिख रही हैं।

अपनी लास्ट इंस्टाग्राम पर वैशाली ठक्कर एक फनी डायलॉग पर लिप्सिंग करती हुए कहती हैं, बेबी मैं तुम्हारे लिए एक गाना गाऊं। इसके बाद वो दिल जिगर नजर क्या है मैं तो तेरे लिए जा भी दे दूं। इस वीडियो में उनके फेस एक्सप्रेसन भी बेहद प्यारे दिख रहे हैं।

खबरों की मानें तो फिलहाल एक्ट्रेस की खुदकुशी का करण प्रेस-प्रसंग बताया जा रहा है। एक्ट्रेस के सुसाइड नोट को पुलिस ने बरामद कर एक्ट्रेस की मां और बहन पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पिछले साल एक्ट्रेस की इंगेजमेंट हुई थी, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी, लेकिन कुछ ही महीनों बाद उन्हें अपनी सगाई को तोड़ दिया था।

वैशाली ठक्कर ने कई टीवी शोज में किया है, लेकिन उन्हें पहचान ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिली थी। इसके बाद उन्होंने ससुराल सिमर का, ये वादा रहा, ये है आशिकी, सुपर सिस्टर, लाल इश्क, विष और अमृत जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। वैशाल को ससुराल सिमर का में अपनी भूमिका के लिए गोल्डन पेटल अवॉर्ड से नवाजा गया था।

संपादन: अनिल मनोचा

news