December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

जैकलीन ने मुझसे प्यार के अलावा कुछ नहीं मांगा’, सुकेश का जेल से लेटर, खोले कई राज !!

मुंबई; 200 करोड़ रूपए के मनी लॉड्रिंग के आरोप में महाठग सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। मामले में सुकेश के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी आरोपों के घेरे में हैं। वह इस मामले की सह आरोपी हैं। ईडी की नजर जैकलीन पर हर वक्त है। ऐसे में सुकेश ने जेल से अपने वकील को चिट्ठी लिखी है। जिसमें जैकलीन को लेकर सुकेश ने बड़ा खुलासा किया है।
पैरवी के लिए 200 करोड़ रूपए दिया गया था
सुकेश ने चिट्ठी में बताया है कि 200 करोड़ रूपए के घोटाले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का कोई किरदार नहीं है। सुकेश ने उस पत्र में यह भी बताया कि उसने जो भी महंगे गिफ्टस दिए वह रिलेशनशिप में होने के तौर पर दिए थे। सुकेश ने यह लेटर में यह भी दावा किया कि उन्हें 200 करोड़ रूपए रैनबैक्सी के पूर्व मालिक की रिहाई के खातिर पैरवी करने के लिए दिया गया था।
जैकलीन सिर्फ प्यार चाहती थी
सुकेश ने लेटर में लिखा कि PMALA मामले में जैकलीन को आरोपी बनाना यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सुकेश ने पत्र में लिखा कि वह पहले भी साफ तौर पर कह चुके हैं कि हम एक रिश्ते थे। इसके चलते मैंने जैकलीन और उनके परिवार को मंहगे गिफ्ट्स दिए थे। उनका इसमें क्यो दोष है। सुकेश ने आगे लिखा कि जैकलीन मुझसे सिर्फ प्यार और साथ खड़े रहने के अलावा कुछ नहीं मांगा। यही नहीं जैकलीन और परिवार पर खर्च किया गया एक-एक पैसा कानूनी तौर पर कमाया गया था और जल्द ही ट्रायल कोर्ट में ये साबित भी हो जाएगा।
सम्पादन : अनिल मनोचा

news