December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी- चारधाम यात्रा आने वाले श्रद्धालुओं को अन्य पौराणिक मंदिरों के महत्व की भी दी जाए जानकारी !!

उत्तराखण्ड;  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने यह भी सुझाव दिया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अन्य पौराणिक मंदिरों के महत्व की भी जानकारी दी जाए। साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों के बारे में भी बताया जाए। इससे प्रदेश में निश्चित तौर पर पर्यटन का विकास होगा। जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका व आय में वृद्धि होगी।

मिली जानकारी के अनुसार,  प्रधानमंत्री का एक और महत्वपूर्ण सुझाव था कि चार धाम यात्रा पर आए बहुत से श्रद्धालुओं को कई बार हेली सेवा के लिये दो तीन दिन प्रतीक्षा करनी होती है। ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि इस दौरान यात्री आस पास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकें। इससे एक ओर इन यात्रियों के समय का सदुपयोग होगा, वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा घूमने के दौरान खर्च किए जाने से स्थानीय निवासियों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को कुमाऊं के मंदिरों के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव डा. एस एस संधू, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंद वर्धन, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, सचिव दिलीप जावलकर, डा. रंजीत कुमार सिन्हा, सौजन्या, शैलेश बगोली, डा. पंकज कुमार पांडे, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी आदि मौजूद रहे।

संपादन: अनिल मनोचा

news