December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

धामी सरकार ने हिलाई आईएएस ओर आईपीएस की कुर्सी, और जिलों में भी बदलाव की चर्चा!!

देहरादून;  उत्तराखंड शासन में 4 आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है तीन जिलों के डीएम हटाए गए है आईएएस अफसरों के जिले बदले जाने की चर्चा कई दिनों से चल रही थी दीपावली एवम प्रधान मंत्री का उत्तराखंड विजिट होने के चलते थोड़ा विलंब हुआ लेकिन आईएएस अफसरों की कुर्सी पुष्कर सिंह धामी सरकार ने हिलाई है अभी कई जिलों में फेरबदल किया जाना बाकी है.
उत्तराखंड सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार 3 जिलो के  डीएम बदले गए है पोड़ी जिले के डीएम आशीष कुमार चौहान रीना जोशी को डीएम पिथौरागढ़ अनुराधा पाल को जिलाधिकारी बागेश्वर। बनाया गया है जबकि आईपीएस श्वेता चौबे को एसएसपी पोड़ी बनाया गया।
4 आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारी के ट्रांसफर होने के बाद अभी बाकी जिलों में फेरबदल की उम्मीद जताई जा रही है हरिद्वार जिला भी बदलाव के मूड में देखा जा रहा है जबकि पहाड़ी जिले के साथ साथ नैनीताल जिला भी लंबे समय बदलाव होने की चर्चा में है!
सम्पादन : अनिल मनोचा

news