April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

बड़ी खबर : इगास बग्वाल पर्व पर 4 नवंबर को उत्तराखण्ड में सार्वजनिक अवकाश घोषित ,शिक्षण संस्थान व बैंक भी रहेंगे बन्द !!

देहरादून; उत्तराखंड में इगास बग्वाल के दिन छुट्टी रहेगी। इगास बग्वाल 4 अक्टूबर शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आज शासनादेश शासन ने जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सचिव प्रभारी विनोद कुमार सुमन ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुवे कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के अधीन प्रदेश के समस्त शासकीय/ अशासकीय कार्यालयों/ शैक्षणिक शासकीय/ अशासकीय कार्यालयों/ शैक्षणिक संस्थानो/ प्रतिष्ठानों में इगास बग्वाल हेतु दिनांक 04-11-2022 (शुक्रवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। उक्त तिथि को निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 (एक्ट संख्या-26, 1881)
की धारा 25 द्वारा बैंक/ कोषागार तथा उपकोषागार व अन्य सरकारी प्रतिष्ठान भी बन्द रहेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने ट्विटर पर इगास पर्व की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करते हुवे कहा था कि “हम सब मिलकर इगास पर्व को मनायें , नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ें , लोक पर्व इगास हमारे संस्कृति का प्रतीक है
इस पर्व को खास बनाने के लिये राज्य में होगी , तक हम इस तैयार को अपने गाँव घरों में मना सकें !”
सम्पादन : अनिल मनोचा

news