December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

इजरायल- बेंजामिन नेतन्याहू को प्रधानमंत्री के तौर उनकी वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई !!

येरूशलम, एपी। इजरायल के प्रधानमंत्री यायर लैपिड ने गुरुवार को आम चुनावों में हार मान ली और विपक्षी नेता बेंजामिन नेतन्याहू को बधाई दी। बेंजामिन नेतन्याहू के दक्षिणपंथी दलों के गठबंधन ने अगली सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल कर ली है।

मिली जानकारी के अनुसार,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को इजरायल के प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी वापसी के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘मैं भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के अपने संयुक्त प्रयासों को जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।’ पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए, बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट किया, ‘धन्यवाद मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मैं इज़राइल और भारत के बीच निरंतर उपयोगी सहयोग की आशा करता हूं।’

इजरायल में 99 प्रतिशत मतों की गिनती में नेतन्याहू के नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी गुट ने 120 सदस्यीय संसद में 64 सीटों पर बढ़त बना ली है। इससे उनकी जीत का रास्ता खुल गया है। इजरायल में पिछले चार महीने से अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में काम कर रहे लैपिड ने कहा कि उन्होंने नेतन्याहू को फोन किया और उनकी जीत पर बधाई दी। लैपिड ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के सभी विभागों को सत्ता के हस्तांतरण की तैयारी करने का निर्देश दिया है।

प्रधानमंत्री लैपिड ने ट्वीट किया, ‘इजरायल किसी भी राजनीतिक महत्व से ऊपर है। मैं नेतन्याहू को इज़राइल के लोगों और इज़राइल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’ बता दें कि इजरायल में मंगलवार को चार साल में पांचवीं बार मतदान हुआ। चुनाव समिति के ताजा अपडेट के मुताबिक नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को 31 सीटें, प्रधानमंत्री लैपिड की येश अतीद को 24, धार्मिक यहूदीवाद को 14, राष्ट्रीय एकता को 12, शास को 11 और यूनाइटेड टोरा यहूदी धर्म को 8 सीटें मिलेगी।

बता दें कि पिछले चार वर्षों में इजरायल में यह पांचवा आम चुनाव था, जिसमें किसी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है। पिछले चुनावों के बाद सरकारें बनीं जरूर लेकिन वे टिकाऊ साबित नहीं हुईं। इजरायल की राजनीति में नेतन्याहू कई वर्षों तक अजेय रहे हैं। उन्हें 2021 में तब झटका लगा जब उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए विभिन्न दलों ने मजबूत गठबंधन बनाकर उन्हें जोरदार टक्कर दी। तेल अवीव में 1949 में जन्मे नेतन्याहू के नाम देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकार्ड है।
संपादन: अनिल मनोचा
news