December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

बड़ी लापरवाही- इगास कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे सीएम धामी के फ्लीट को भटकाने पर इंस्पेक्टर सस्पेंड !!

देहरादून;  सीएम के फ्लीट को भटकाने पर नेहरू कॉलोनी इंस्पेक्टर सस्पेंड कर दिया गया। शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी को इगास के कार्यक्रम के लिए दून विश्वविद्यालय के पास जाना था। नियमानुसार स्थानीय थाना पुलिस को काफिले को एस्कॉर्ट करना होता है ।

मिली जानकारी के अनुसार,  इगास कार्यक्रम के लिए जाते समय सीएम के काफिले को इधर.उधर भटकना पड़ा। मामले में बड़ी लापरवाही मानते हुए नेहरू कॉलोनी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। आज शनिवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने आदेश जारी किए।

इंस्पेक्टर गंतव्य को जाने वाले रास्ते को बदलकर काफिले को दूसरे रास्ते पर ले गए। बेवजह सीएम का काफिला इधर से उधर घूमता रहा। इस मामले में शनिवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी मुकेश त्यागी को सस्पेंड कर दिया है।

संपादन: अनिल मनोचा

news