उत्तराखंड; मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सात नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका है। मौसम केंद्र के निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तापमान में कमी आएगी। देहरादून में रविवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम 29 डिग्री रहा
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के पांच जिलों में सोमवार को भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सात नवंबर को पांच जिलों में हल्की बारिश एवं बर्फबारी की आशंका व्यक्त की है। रविवार को 3500 मीटर ऊंचाई पर कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई।
संपादन : अनिल मनोचा