सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र स्थित होशियारपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। होशियारपुर मुख्य बाजार स्थित एक इमारत की तीसरी मंजिल से एक युवक ने एक युवती को सिर्फ इसलिए धक्का दे दिया क्योंकि युवती उससे संबंध नहीं रखना चाहती थी। इसमें युवती की मौत हो गई। युवती को शव को लेकर युवक भाग रहा था,उसी दौरान कोतवाली पुलिस की टीम ने उसे गाजियाबाद से दबोच लिया। एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया मंगलवार को होशियार के स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि 22 वर्षीय शीतल एक इमारत से कूद गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवती के स्वजन ने बताया कि बिजनौर के नया गांव का गौरव होशियारपुर की 22 वर्षीय शीतल के संपर्क में था और मारने की नियत से उसने ही धक्का देकर उसे नीचे फेंका है। गौरव और युवती होशियारपुर मार्केट स्थित एक काल सेंटर में साथ काम करते थे। यहीं से दोनों की दोस्ती हुई थी। होशियारपुर में स्थित इमारत की तीसरी मंजिल से युवती को गौरव ने धक्का दिया था। इसी मंजिल पर कंपनी का आफिस भी है। कुछ दिन पूर्व युवती ने युवक से संबंध तोड़ लिया।
इसके बाद से गौरव युवती को तरह-तरह से प्रताड़ित करता रहा। इस संबंध में बीते 29 सितंबर को युवती ने पुलिस से मामले की शिकायत की थी। इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों को कोतवाली बुलाया गया और युवक ने लिखकर दिया कि भविष्य में वह युवती से संपर्क नहीं करेगा। युवक ने उस समय अपनी गलती भी मानी थी। मंगलवार को गौरव फिर से आफिस पहुंचा और युवती से जबरदस्ती करने लगा।
युवती के मना करने के बाद उसने उसे इमारत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। खून से लथपथ युवती को गौरव ने अपने कार में रखा। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। शव को लेकर गौरव पहले गाजियाबाद भागा और फिर मेरठ निकलने की तैयारी कर रहा था। आरोपित ने इस दौरान अपना नंबर बंद कर दिया। सर्विलांस की मदद से पुलिस लगातार आरोपित का पीछा करती रही और देर शाम उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।
संपादन: अनिल मनोचा