December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून फिल्म फेस्टिवल- फिल्म 83 से होगा आज सातवें संस्करण का आगाज, दीपिका चिखलिया सहित पहुंचेंगे ये सितारे !!

देहरादून;  फिल्म फेस्टिवल के सातवें संस्करण का आगाज शुक्रवार (आज) से सिल्वर सिटी में होगा। फेस्टिवल के आयोजक राजेश शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि फेस्टिवल में फिल्म निर्माता एवं निर्देशक मधुर भंडारकर, रोहित बॉस रॉय, बिजेंद्र काला, करण प्रधान, शाहिद माल्या, रूपा गांगुली, दीपिका चिखलिया, एहसान कुरैशी आदि शिरकत कर रहे हैं। फेस्टिवल का अमर उजाला मीडिया पार्टनर है।

मिली जानकारी के अनुसार, शर्मा ने बताया कि फेस्टिवल की शुरुआत पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव के विश्व कप जीतने पर आधारित फिल्म 83 से की जाएगी। तीन दिवसीय फेस्टिवल में पहली बार टैलेंट हंट का भी आयोजन किया जा रहा है। बताया कि देवभूमि में कला और कलाकारों की कमी नहीं है और यहां जो प्रतिभाएं हैं, उनको एक मंच मिल सके, इसलिए हर साल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा, जिसमें बॉलीवुड की नामी हस्तियां शामिल हो रही हैं।

बताया कि फिल्म के साथ इस बार टॉक शो भी होगा। कहा कि फेस्टिवल के दौरान फूड फेस्टिवल और लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है। सिल्वर सिटी मॉल में आयोजित फूड फेस्टिवल में कई स्वादिष्ट भोजन के स्टॉल भी लगाए जा रहे, ताकि दर्शक फिल्मों का आनंद उठाने के साथ ही लजीज व्यंजनों का भी आनंद ले सकें।

संपादन: अनिल मनोचा

news