December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून आईएसबीटी व बस अड्डों में जनसुविधाओं के दृष्टिगत हर संभव व्यवस्थाएं करने के दिए निर्देश !!

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के आईएसबीटी समेत प्रदेश के सभी बस अड्डों के आसपास हो रहे अतिक्रमण पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाने के लिए थाने व चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने जिलाधिकारी सोनिका को भी ताकीद किया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते ही आईएसबीटी के विस्तारीकरण की योजना पर काम किया जाए।

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शुक्रवार को राज्य सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और परिवहन मंत्री चंदन रामदास भी उपस्थित थे। उन्होंने प्रदेश केआईएसबीटी व बस अड्डों  में जनसुविधाओं के दृष्टिगत हर संभव व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा किराज्य में आने वाले समय में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य के आईएसबीटी के विस्तारीकरण के लिए भी योजना बनानी होगी।

मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी देहरादून की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि इसमें यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। आईएसबीटी में आवश्यक सुविधाओं को और विस्तार दिया जाए। इसके लिए उन्होंने कार्य योजना बनाने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जहां आईएसबीटी बनाए जाने प्रस्तावित हैं, उनके लिए स्थान चिन्हित कर लिए जाएं। ऐसे स्थान यात्रियों के लिए भी आवागमन की दृष्टि से सुविधाजनक होने चाहिए और भूमि की भी पर्याप्त उपलब्धता रहे। उन्होंने इस संबंध में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की योजना बनाने को कहा। उन्होंने सुझाव दिया कि बस अड्डों पर पर्वतीय उत्पादों के विपणन की व्यवस्था भी मॉडल रूप में की जाए।

संपादन: अनिल मनोचा

news