News 24 x 7
News 24 x 7
उत्तराखंड; सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी मेला भारत, नेपाल, तिब्बत के पारस्परिक व्यापार को बढ़ावा देता रहा है। यह मेला भारत और नेपाल के बीच संस्कृति, सभ्यता, व्यापारिक संबंधों को बढ़ाकर देश के रिश्तों को ऑक्सीजन देता है।
सीएम धामी ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों का ठीक प्रकार से विकास होना चाहिए। वह सीमांत क्षेत्रों में सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सीमांत गांवों के विकास के प्रति गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र के विकास के लिए काली नदी पर डबल लेन मोटर पुल का निर्माण कर रहे हैं जिससे भारत और नेपाल देश के बीच व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। हम क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग का भी निर्माण और चौड़ीकरण कर रहे हैं। इस क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग बन जाने से कैलाश मानसरोवर जाने वाले यात्री इसी मार्ग से होकर जाएंगे जिससे व्यापार बढ़ेगा और क्षेत्र का विकास होगा।
इस मौके पर धारचूला के विधायक हरीश धामी, डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, धारचूला के ब्लॉक प्रमुख धन सिंह, डीएम रीना जोशी, एसपी लोकेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।