देहरादून : पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बुधवार को सचिवालय में होने वाली बैठक में अनुपूरक बजट, महिला आरक्षण व नकल विरोधी अधिनियम समेत महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय हो सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर 12 बजे से सचिवालय में होगी बैठक : मंत्रिमंडल की बैठक दोपहर 12 बजे से सचिवालय में होगी। बैठक में 29 नवंबर से होने वाले विधानसभा सत्र के आयोजन, अनुपूरक बजट पर मुहर लगना लगभग तय माना जा रहा है।
वहीं भर्ती परीक्षा घोटाले को देखते हुए नकल पर सख्ती बरतने के लिए अधिनियम के लिए विधेयक के मसौदे, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण के संबंध में विधेयक, नर्सिंग भर्ती नियमावली, क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट के साथ ही शहरी विकास व आवास, शिक्षा से संबंधित मामलों में निर्णय लिए जा सकते हैं।
संपादन: अनिल मनोचा