कीव; रूस ने यूक्रेन पर हमले अब और भी ज्यादा तेज कर दिए हैं। मंगलवार को रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के कई जगहों पर हमले किए। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि रूसी मिसाइल हमलों के चलते दो यूक्रेनी बिजली संयंत्रों में कई रिएक्टर स्वचालित रूप से बंद हो गए। लाखों लोगों को बिजली के बिना रहना पड़ रहा है। कीव ने कहा कि युद्ध के लगभग नौ महीनों में मिसाइल हमलों की यह सबसे भयानक लड़ाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, जेलेंस्की ने देर रात अपने वीडियो संबोधन में कहा कि हमलों के चलते बिजली संयंत्रों के स्टेशनों को निष्क्रिय कर दिया गया है। यह एक सुनियोजित परिणाम हैं। दुश्मन को पूरी तरह से पता था कि वह क्या कर रहा है। हालांकि, जेलेंस्की ने यह नहीं बताया कि कौन से बिजली संयंत्र प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमले राजधानी कीव, लविवि, रिव्ने और पश्चिम में वोलिन में किए गए हैं। मालूम हो कि यूक्रेन के उत्तर पूर्व में खार्किव स्थित है। केंद्र में क्रीवी रिह और पोल्टावा है। दक्षिण में ओडेसा और मिकोलाइव है। यूक्रेन का जाइटॉमिर उत्तर में स्थित है।
संपादन: अनिल मनोचा