May 24, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद- भारत की स्थायी सदस्यता के लिए ब्रिटेन ने दिया समर्थन !!

न्यूयार्क, एएनआई। एक बार फिर ब्रिटेन (United Kingdom) ने भारत के लिए अपना समर्थन जाहिर किया है। दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council, UNSC) में भारत, जर्मनी, जापान और ब्राजील की स्थायी सीट के रिजर्वेशन के लिए ब्रिटेन ने अपना समर्थन जाहिर किया है। साथ ही स्थायी व अस्थायी कैटेगरी में परिषद के विस्तार की पेशकश भी की है।

भारत समेत चार देशों के लिए बोला ब्रिटेन : गुरुवार को  सुरक्षा परिषद संशोधन पर सालाना डिबेट में ब्रिटेन भी शामिल था।  इस डिबेट को संबोधित करते हुए UK की  राजदूत बारबरा वूडवर्ड  ने कहा, ‘हमारी स्थिति के बारे में सब अवगत हैं। ब्रिटेन लंबे समय से स्थायी और अस्थायी कैटेगरी में सुरक्षा परिषद के विस्तार की मांग कर रहा है। हम भारत, जर्मनी, जापान और ब्राजील के लिए नई स्थायी सीट के पक्ष में हैं।

संपादन: अनिल मनोचा

news