December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को पढ़ाया पाठ, अधिकारी मामलों को कागजों में उलझाएं नहीं, बोले काम वही होंगे जो जनता चाहेगी !!

देहरादून;  नगर पालिका के टाउन हॉल में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को पाठ पढ़ाया। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अधिकारी मामलों को कागजों में उलझाएं नहीं, बल्कि वही काम करें जो जनता चाहती है।
मिली जानकारी के अनुसार,  उन्होंने यूपीसीएल के अधिकारियों द्वारा जनता और जन प्रतिनिधियों के फोन न उठाए जाने की शिकायत पर अधिशासी अभियंता को कड़ी हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि फोन उठने चाहिए। बीच-बीच में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को भी अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता की शिकायत पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी को हर हाल में सुबह आठ बजे तक विकासनगर बाजार का कूड़ा उठाने के निर्देश दिए। पुलिस से संबंधित एक शिकायत पर उन्होंने स्पष्ट किया कि फरियादी की समस्या सुनीं जानी चाहिए, न कि उन्हें धमकाया जाना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कैबिनेट मंत्री से हरबर्टपुर और विकासनगर पालिका के लिए एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सिस्टम लगाने के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने की मांग की। संचालन अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मीता सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, सीडीओ झरना कमठान, ब्लॉक प्रमुख सरदार जसविंदर सिंह, नगर पालिकाध्यक्ष शांति जुवांठा, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरु देवी आदि मौजूद रहे।
लोगों ने रखी समस्याएं : बेलावाला निवासी कमला ने बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता दिलाने, जमनीपुर के ग्रामीणों ने नलकूप की लाइन का विस्तार करने, शहीद स्मारक पर टाइल्स लगाने, भगवान सिंह ने पानी की निकासी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता ने ट्रैफिक और लाइटों की समस्या, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने टेक होम राशन के तहत भुगतान कराने, हरबर्टपुर निवासी प्रमोद गुप्ता ने सीएम घोषणा के अनुरूप सड़क निर्माण से संबंधित समस्या कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का जल्द निराकरण कराने का निर्देश दिया।
संपादन: अनिल मनोचा
news