December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून : जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल ने शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जताई चिंता, लागू होगा ट्रैफिक प्लान !!

देहरादून;  शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लागू करने के लिए कोतवाली पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू किया है। रविवार को बाजार में प्लान को लागू किया जाएगा। प्लान को धरातल पर उतारने के लिए कोतवाली पुलिस ने सभी व्यापारियों से सहयोग की अपील की है।

मिली जानकारी के अनुसार,  कुछ दिन पूर्व व्यापार मंडल और पुलिस के बीच हुई बैठक में शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चिंता जताई गई थी। जिस पर व्यापार मंडल की ओर से पुलिस को सुझाव दिए गए थे। वहीं जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान भी व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समक्ष ट्रैफिक व्यवस्था की समस्या रखी थी। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने भी पुलिस क्षेत्राधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि नए ट्रैफिक प्लान के तहत फुटपाथ और सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। बाजार के अंदर किसी भी लोडर वाहन, ई-रिक्शा, ठेली गाड़ी का प्रवेश वर्जित होगा। लोडिंग अनलोडिंग के लिए टोकन की व्यवस्था रहेगी।

व्यापारी पूर्व की भांति लोडिंग वाहन के लिए टोकन नंबर गीता भवन व डाकपत्थर तिराहा में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक प्लान को सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से भी सहयोग की अपील की है।

शहर सुंदर और व्यवस्थित दिखे इसलिए ट्रैफिक प्लान लागू होना जरूरी है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। फुटपाथ खाली होनी चाहिए। साथ ही ठेली और ई-रिक्शा के संचालन के लिए एक स्थान निर्धारित होना चाहिए। सभी से अपील है कि वे प्लान को लागू होने में सहयोग करें। – संजय गुप्ता, अध्यक्ष, उद्योग व्यापार मंडल
संपादन: अनिल मनोचा
news