December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम से मिलने जा रहे तिलकराज बेहड़ को पुलिस ने लिया रोक, कांग्रेस विधायक ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र में खुलकर चल रहा गुंडाराज !!

किच्छा;  विधानसभा क्षेत्र किच्छा की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच रहे विधायक तिलक राज बेहड़ को पुलिस ने हाथीबड़कला में रोक लिया। इससे नाराज विधायक ने नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज मंगलवार से विधानसभा में धरना देने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलता, धरना जारी रहेगा।

मिली जानकारी के अनुसार,  कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में खुलकर गुंडाराज चल रहा है। गोवंश की खुली तस्करी हो रही है। खुलेआम अवैध खनन का कारोबार हो रहा है। उनके कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। पुलिस के संरक्षण में राजनीतिक लोगों के साथ मिलकर हमले हो रहे हैं।

इस संबंध में उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री से वार्ता की लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को वह इन्हीं मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे थे लेकिन उन्हें हाथीबड़कला में पुलिस ने रोक लिया। कहा कि अब अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से विधानसभा में धरना देंगे। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

संपादन : अनिल मनोचा

news