December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

एड्स नियंत्रण कार्यक्रम- प्रदेश भर में उच्च जोखिम समूहों को चिन्हित कर एचआईवी एड्स जागरूकता व जांच संबंधी कार्यक्रम लगातार संचालित !!

उत्तराखंड;  एड्स नियंत्रण समिति प्रदेश भर में एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी। विश्व एड्स दिवस पर सभी जिलों में रैलियां निकलेंगी और अस्पतालों में गोष्ठियां की जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बृहस्पतिवार को गांधी पार्क में राज्य स्तरीय एड्स जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार,   जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश में आम जनमानस को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एचआईवी एड्स की जानकारी व बचाव के लिए प्रदेश भर में 164 आईसीटीसी केंद्र स्थापित किए गए हैं।

इसमें लोगों को एचआईवी संबंधी निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सात एआरटी केंद्रों के माध्यम से एचआईवी से ग्रसित 5580 व्यक्तियों को निशुल्क परामर्श एवं दवाएं दी जा रही हैं।

एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में उच्च जोखिम समूहों को चिन्हित कर एचआईवी एड्स जागरूकता व जांच संबंधी कार्यक्रम लगातार संचालित किए जा रहे हैं। इस मुहिम में गैर सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। जिला चिकित्सालय कोरोनेशन देहरादून में आईसीटीसी लैब स्थापित की गई है, जिसे गुणवत्ता जांच के लिए केंद्र सरकार ने एनएबीएच प्रमाण पत्र दिया है।

संपादन : अनिल मनोचा

news