April 22, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, दीक्षांत समारोह- राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को डिग्री से नवाजा, ग्यारह टॉपर्स को मिले गोल्ड मेडल !!

देहरादून;  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने कहा कि छात्र अपने हर सपने को संकल्प में बदलें। यदि वो एक बार अपने विकल्प को संकल्प का रूप दे देंगे तो उन्हें सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक पाएगा। राज्यपाल ने यह बात विधौली स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज में आयोजित 20वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।

मिली जानकारी के अनुसार,  राज्यपाल ने कहा कि हम सबको यह तय करना है कि उत्तराखंड को 2025 में हम किस बुलंदी पर लेकर जाएंगे। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को कुछ संकल्प दिए हैं, जिनमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता से निकलने, भारत की विरासत पर गर्व करने के साथ ही एकता, अखंडता के संकल्प शामिल हैं। राज्यपाल ने युवाओं से कहा कि वे इन संकल्पों को अवश्य पूरा करें। कहा कि जब तक किसी व्यक्ति को अच्छी शिक्षा न मिले तब तक वो अच्छा इंसान भी नहीं बन सकता।

विश्वविद्यालयों की बेस्ट प्रैक्टिस को अपनाया जाए
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश के सभी 37 विश्वविद्यालय और 500 कॉलेजों को एक मंच पर लाने के लिए सरकार अच्छा प्रयास कर रही है। इसका प्रत्यक्ष फायदा तब होगा जब सभी विश्वविद्यालयों की बेस्ट प्रैक्टिस को अपनाया जाए, जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ेगी। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील राय ने संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिया। समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विश्वविद्यालय के चेयरमैन शरद मेहरा, प्रति कुलपति डॉ. राम शर्मा आदि मौजूद रहे।

संपादन: अनिल मनोचा
news