December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

काठगोदाम- किशोरों के दो गुटों में हो गई भिडंत, मारपीट के दौरान हमलावर किशोर सरेआम चाकू रहा लहराता !!

काठगोदाम;  नैनीताल रोड से लगी ठंडी सड़क पर श्री गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज गेट के पास बृहस्पतिवार सुबह किशोरों के दो गुटों में भिडंत हो गई। इसी दौरान कक्षा 12 के छात्र समेत दो किशोरों पर बाइक से आए किशोरों ने चाकू से हमला कर दिया। लहूलुहान छात्र जान बचाने के लिए नैनीताल रोड की ओर दौड़ा लेकिन बेहोश होकर गिर गया।

भोटिया पड़ाव चौकी से तकरीबन दो सौ मीटर की दूरी हुई मारपीट के दौरान हमलावर किशोर सरेआम चाकू लहराता रहा। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घायल किशोरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि उसके साथी की हालत में सुधार है। छात्र की मां की तहरीर पर तीन किशोरों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उधर, कॉलेज के चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात लड़कों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

काठगोदाम थाना क्षेत्र निवासी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता का 17 वर्षीय पुत्र भोटिया पड़ाव में ठंडी सड़क स्थित श्री गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा का छात्र है। बृहस्पतिवार को प्री-बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हुई थीं। शुक्रवार को अवकाश था। आप कार्यकर्ता का बेटा शुक्रवार सुबह दस बजे कॉलेज के गेट पर खड़ा था। उसके साथ उसका साथी भी था। पुलिस के अनुसार इसी बीच वहां बाइक सवार दो किशोर पहुंचे। तभी अचानक 10-12 लड़कों का हुजूम भी पहुंच गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।

बाइक से आए किशोर ने चाकू निकालकर लड़कों के हुजूम पर हमला कर दिया। आप कार्यकर्ता के बेटे की जांघ पर चाकू लगा जिससे वह लहूलुहान हो गया। उसका साथी भी हाथ पर चाकू लगने से घायल हो गया। लहूलुहान छात्र जान बचाने के लिए भागा। वह बमुश्किल 20 मीटर तक ही दौड़ पाया और बेहोश होकर गिर  गया। इस दौरान हमलावर किशोर चाकू लहराकर दूसरे किशोरों को डराते-धमकाते रहे और फिर फरार हो गए।

सूचना पर पहुंचे कोतवाल हरेंद्र चौधरी घायलों को भोटिया पड़ाव स्थित निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देख उसे नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि उसके साथी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ नैनीताल विभा दीक्षित भी अस्पताल पहुंचे और घायल के साथियों व अन्य लोगों से पूछताछ की।

चार घंटे के भीतर तीन आरोपी पकड़े गए
एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस और एसओजी की चार टीमें बनाकर हमलावरों की तलाश शुरू कराई और करीब चार घंटे के अंदर ही दोनों बाइक सवार किशोर और उनके एक साथी को पकड़ लिया गया। देर शाम तक पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी रही। घायल छात्र की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन नाबालिगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही कॉलेज के चौकीदार की ओर से दी गई तहरीर पर भी पुलिस ने 15-20 अज्ञात लड़कों के खिलाफ धारा 147, 148 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संपादन: अनिल मनोचा
news