काठगोदाम; नैनीताल रोड से लगी ठंडी सड़क पर श्री गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज गेट के पास बृहस्पतिवार सुबह किशोरों के दो गुटों में भिडंत हो गई। इसी दौरान कक्षा 12 के छात्र समेत दो किशोरों पर बाइक से आए किशोरों ने चाकू से हमला कर दिया। लहूलुहान छात्र जान बचाने के लिए नैनीताल रोड की ओर दौड़ा लेकिन बेहोश होकर गिर गया।
भोटिया पड़ाव चौकी से तकरीबन दो सौ मीटर की दूरी हुई मारपीट के दौरान हमलावर किशोर सरेआम चाकू लहराता रहा। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घायल किशोरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि उसके साथी की हालत में सुधार है। छात्र की मां की तहरीर पर तीन किशोरों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उधर, कॉलेज के चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात लड़कों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।